परीक्षणों के बाद नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ी तनातनी, अमेरिका ने तैनात की THAAD

चार मिसाइल परीक्षणों के बाद उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। इन मिसाइल परीक्षणों के बाद अमेरिका ने भी अपना रुख कड़ा करते हुए दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम थाड (टर्मिनल हाई एल्‍टीट्यूड एरिया डिफेंस) तैनात कर दी हैं। गौरतलब है कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित की गईं चार मिसाइलें जापान में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला करने के लिए प्रशिक्षण अभ्यास थीं। प्योंगयांग की सरकारी संवाद समिति केसीएनए से मिली जानकारी के मुताबिक खुद उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इसकी निगरानी की थी।

पाकिस्तान ने 10 अफगानी आतंकियों को मार गिराया

परीक्षणों के बाद नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ी तनातनी, अमेरिका ने तैनात की THAAD

अमेरिकियों को सलाह : पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें

केसीएनए के मुताबिक उत्‍तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास से खफा होकर उठाया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्‍तर कोरिया इन परीक्षणों के जरिए अमेरिका में सत्‍ता पर काबिज हुई नई सरकार की प्रतिक्रिया जानना चाहता है। इन चार मिसाइलों में तीन जापान सागर के विशिष्‍ठ आर्थिक क्षेत्र गिरी थीं। उत्‍तर कोरिया द्वारा किए गए इस परीक्षण के बाद अमेरिका और जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की अपील की है।

 

अमेरिका के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस के मुताबिक अमेरिका ने यह कदम दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया है। हालांकि अमेरिका के इस फैसले के बाद दक्षिण कोरिया और चीन के बीच भी तनाव बढ़ने के आसार पैदा हो गए हैं। चीन पहले ही उत्‍तर कोरिया को अपना दाेस्‍त करार दे चुका है। हालांकि उसने यह भी कहा है कि वह उत्‍तर कोरिया द्वारा चलाए जा रहे परमाणु कार्यक्रम का समर्थन नहीं करता है। चीन का कहना है कि अमेरिका द्वारा तैनात थाड से क्षेत्र में सुरक्षा के माहौल पर संकट छा जाएगा।

 

उधर, उत्‍तर कोरिया ने साफ कर दिया है कि वह अपने ऊपर आए संकट में दुश्‍मनों पर परमाणु हमला करने से नहीं चूकेगा। उत्‍तर कोरिया के इन परीक्षणों के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से फोन पर बात भी की है। इस दौरान जापान ने इन परीक्षणों को सीधे तौर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र के नियमों का उल्‍लंघन बताया है। ट्रंप ने इस बा‍बत दक्षिण कोरिया के कार्यकारी राष्‍ट्रपति से भी बात की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com