Infinix ने भारतीय बाजार में नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर है। यह 64 मेगापिक्सल के कैमरे और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन की पहली सेल 11 अगस्त को होगी।
Infinix ने इंडियन मार्केट में नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इसका प्रो वर्जन Infinix GT 30 Pro को लॉन्च किया था। इस गेमिंग स्मार्टफोन में Should Triggers दिए गए हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बनाते हैं। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। यहां हम आपको इस गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix GT 30 की कीमत
Infinix GT 30 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यहां आपको इनकी कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
8GB रैम और 128GB स्टोरेज – 19,499 रुपये
8GB रैम और 256GB स्टोरेज – 20,999 रुपये
Infinix के इस गेमिंग फोन की पहली सेल 11 अगस्त को होगी। यह फोन ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो पहली सेल पर ICICI बैंक के कार्ड Infinix GT 30 स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Infinix GT 30 5G की खूबियां
Infinix GT 30 5G स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह LTPS AMOLED पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500nits है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Infinix GT 30 5G गेमिंग फोन में प्रो मॉडल की तरह Cyber Mecha Design 2.0 दिया जाएगा, जिसमें कस्टमाइजेबल LED लाइट भी लगी हैं। कंपनी का कहना है कि बजट कीमत वाले इस फोन पर यूजर्स 90FPS पर बीजीएमआई खेल सकते हैं।
इनफिनिक्स के इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 8GB की रैम और 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही गेमिंग के दौरान डिवाइस को कूल रखने के लिए इस फोन में 6 Layer VC Cooling System भी मिलता है।
कैमरा की बात करें तो इनफिनिक्स के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।