काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता से स्वदेशी अपनाने की अपील की और क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के काकोरी में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में देश की जनता से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं के अपनाने से देश में रोजगार पैदा होंगे और ये राष्ट्रहित के लिए जरूरी है। आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी ने भी स्वदेशी का आह्वान किया था।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर का चौरीचौरा कांड और लखनऊ का काकोरी कांड हमारे देश के महान क्रांतिकारियों के साहस का सबूत है। हम उनके साहस और बलिदान को नमन करते हैं।
इस मौके पर उन्होंने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया।