नाराज पत्नी इन बातो से करे खुश

#पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है। इस रिश्ते में परस्पर प्रेम, विश्वास और मधुरता बनी रहनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर वैवाहिक जीवन नरक के समान हो जाता है। इसी रिश्ते पर उनका जीवन आधारित होता है। साथ ही, आने वाली उनकी पीढ़ी का भी। बहुत से लोग इस तरह के संबंधों में रूटीन लाइफ जीने लगते हैं और किसी तरह की खुशी महसूस नहीं करते। उनके लिए यह बोझ के समान लगने लगता है। जिंदगी की आपा-धापी में कई बार ये गल्तियां हो जाती हैं कि हम अपनों से ही दूर होते जाते हैं और उन्‍हें बताना भूल जाते हैं कि वो हमारी लाइफ में कितने स्‍पेशल हैं। 

#ऐसा ही पत्नियों को लेकर होता है। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप अपनी पत्नियों को किस प्रकार स्‍पेशल फील कराएं कि उन्‍हें लगे कि आपकी लाइफ में अभी भी उनकी बहुत वैल्‍यू है और हमेशा रहेगी।

#कभी-कभार वाइफ को खाना बनाकर खिलाएं :- कभी-कभार अपनी वाइफ को खाना बनाकर खिला दें। इससे उन्‍हें अच्‍छा भी लगेगा और आप पर प्‍यार भी आएगा। लेकिन इतना याद रखें कि खाना उनकी ही पसंद का हो।
#वाइफ के व्यवहार को ड्रामा न बताएं :- महिलाओं को इस बात पर बेहद गुस्सा आता है, अगर कोई उनकी बात को ड्रामा बता दे। वाइफ की बातों पर ओवर रिएक्ट न करें। अगर आपको लगता है कि आपकी वाइफ ड्रामा कर रही है तो गुस्से के बजाए शांत होकर बात करें और परिस्थिति को समझने की कोशिश करें। पार्टनर के ठीक से बात न करने पर कई बार महिलाएं ज़्यादा गुस्सा करने लगती हैं।
#फूल दें :- लड़कियों को फूल बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में उन्‍हें फूल उपहार में दें, इससे उनका मन खुश हो जाएगा।
#शॉपिंग के लिए साथ जाएं :-इसमें कोई दो राय नहीं कि हर महिला को शॉपिंग करने का शौक होता है। ऐसा स्टडी में भी माना गया है कि महिलाएं अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए शॉपिंग करना ज़्यादा पसंद करती हैं। दूसरे पार्टनर की खुशी के लिए, इसमें कोई बुराई भी नहीं है। पत्नी को बहुत अच्छा लगता है, जब पति उसके पसंद की ड्रेस खरीदता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com