आजकल अपराध के बढ़ते किस्से सभी को हैरान करने वाले हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह सिद्दीपेट का है. इस मामले में दंपती के बीच झगड़े के मद्देनजर एक व्यक्ति ने पत्नी, दो बच्चे, एक साला और एक साली पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है. जी हाँ, इस मामले मिली जानकारी के तहत यह घटना सिद्दीपेट जिले के कोंडपाका मंडल के खम्ममपल्ली में घटी.

वहीं मिली खबरों के मुताबिक लक्ष्मीराज्यम नामक व्यक्ति ने उसकी पत्नी के पिछले दो महीने से उसके घर नहीं आने और मायके में रहने की बात से नाराज चल रहा था.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इसी मामले में लक्ष्मी राज्यम बीते शुक्रवार तड़के ससुराल गया और वहां मौजूद पत्नी, दो बच्चे, साला राजू और साली सुनीता पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग लगा दी. वहीं इस हमले में गंभीर रूप से झुलसे पाचों को सिकंदराबाद स्थिति गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई है और पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में व्यस्त है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal