एकता कपूर का टीवी शो ‘नागिन 5’ अब जल्द ही बंद होने के मुकाम पर पहुँच चुका है। जी हाँ, खबरों के मुताबिक इस शो का आखिरी एपिसोड 5 फरवरी को दिखाया जाएगा और उसके बाद यह शो ऑफ-एयर हो जाएगा। वैसे ‘नागिन 5’ के बंद होने पर सबसे ज्यादा दुःख मुख्य एक्टर शरद मल्होत्रा को है। वह इस समय शो में ‘चील’ विरांशु सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में एक वेबसाइट से शो के बंद होने के बारे में बात करते हुए उन्होने कहा कि, ‘विरांशु हमेशा ही उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेगा।’

इसी के साथ आगे शरद ने कहा, ‘लेकिन अलविदा कहना अच्छा नहीं लगता। इस अलविदा के साथ वो तमाम यादें और पुराने किस्से याद आ जाते हैं जब पूरी कास्ट ने मिलकर सेट पर खूब मस्ती की थी। वीरांशु सिंघानिया हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा और मैं एकता मैम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह शो ऑफर किया।’ वहीं शरद मल्होत्रा ने यह भी बताया कि, ‘नागिन 5 के आखिरी एपिसोड की शूटिंग में कुछ दिन बचे हैं। अब ‘नागिन 5’ एक नए रूप में और नई कहानी के साथ आगे बढ़ेगा, जिसका नाम है ‘कुछ तो है’। यह अगले हफ्ते से शुरू होगा।’
वैसे नयी कहानी के लिए शरद बहुत खुश हैं। वह इस बात से भी बड़े खुश हैं कि वह एक सुपरनैचरल जॉनर का हिस्सा बने। उन्होने बातचीत में कहा, ‘हमने वो सब किया, जो रियल लाइफ में करने को नहीं मिलता। जंप करना, ऐक्शन करना, किक मारना ये सब किया। मुझे लगता है कि कॉन्टेंट अच्छा होना बहुत जरूरी है और लोग यही चीज तलाशते हैं। वो दिन गए जब आप उन्हें कुछ भी दिखा सकते थे। अब लोग अच्छी कहानियां देखना चाहते हैं। वो कॉमिडी, ऐक्शन सब देखना चाहते हैं। आपके शो को जितना वक्त मिला है, उसमें आपको उसे और भी मजेदार बनाना चाहिए। अगर मौका मिला तो मैं फिर से ऐसा कुछ करना चाहूंगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal