नागिन 4 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा टीवी एक्ट्रेस जैसमीन भसीन शो को कहेगी बाय-बाय

नागिन 4 टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है. शो में निया शर्मा, विजयेंद्र कुमेरिया और जैसमीन भसीन लीड रोल में हैं. लेकिन जल्द ही जैसमीन भसीन शो को छोड़ने वाली हैं. इस खबर को सुनकर जैसमीन के फैंस को झटका लग सकता है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जैसमीन ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. जैसमीन ने बताया कि उनका रोल शो में रहस्य पैदा करना था. उनका रोल ऑडियंस को ये सोचने पर मजबूर करना था कि वे नागिन हैं. और इस तरह से शो के ट्व‍िस्ट में निया शर्मा नागिन बनकर सभी को सरप्राइज देतीं. यह नागिन 4 के एक ट्व‍िस्ट में से एक है. शो में नयनतारा का रोल निभा रही जैसमीन ने शो में अपना आख‍िरी एपिसोड भी शूट कर लिया है.

जैसमीन ने अपने कैरेक्टर के बारे में बता करते हुए कहा- नयनतारा के साथ जो भी होगा, उसपर से धीरे-धीरे पर्दा हटेगा. अपने रोल से खुश नहीं होने के सवाल पर जैसमीन ने कहा- मुझे अपने रोल से परेशानी नहीं है, मुझे पता था कि ये खत्म होगा ही.

नागिन 4 के एक लेटेस्ट प्रोमो में नागिन 3 की विशाखा यानी अनीता हंसनंदानी नयनतारा को मारने की कोश‍िश कर रही हैं. इस प्रोमो से यह साफ है कि जैसमीन का कैरेक्टर बहुत जल्द नागिन 4 से खत्म हो जाएगा.

नागिन 4 को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में जैसमीन भसीन की एक्टिंग की लोग सराहना कर रहे हैं. सभी ने जैसमीन के लुक से लेकर डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग हर चीज की तारीफ की गई.

जैसमीन के अलावा विजयेंद्र के किरदार देव की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. यह देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा नागिन के किरदार में कितना रंग जमाती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com