एकता कपूर के फेमस सीरियल ‘नागिन 4’ का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले सीरियल के दो टीजर जारी किए जा चुके हैं। इस प्रोमो में दोनों इच्छाधारी नागिन यानी निया शर्मा और जैस्मिन भसीन नजर आ रही हैं। प्रोमो में उनके साथ टीवी एक्टर विजेंद्र कुमेरिया भी नजर आ रहे हैं। हालांकि सीरियल में तीसरी नागिन कौन होंगी इस राज़ से पर्दा अब तक नहीं उठाया गया है।

प्रोमो की शुरुआत निया शर्मा की एंट्री से होती है जिसमें वो मंदिर से निकलती हुई नजर आ रही हैं। तभी एक लड़का उन्हें मंदिर के बाहर पेरशान करता है। इसके बाद एंट्री होती है एक्टर विजेंद्र कुमेरिया की जो उन्हें बचाता है। बचाने के बाद वह जैसे ही वो निया का दुपट्टा उठाता है वहां से एक सांप निकलकर भागता है जिसके देखकर वहां अफरा तफरी मच जाती है। इसके बाद विजेंद्र एक हवेली एक अंदर दाखिल होता है और वहां उसका सामना बाकी की दो नागिनों से भी होता है। इन दो नागिनों में से एक नागिन जैस्मिन होती हैं पर दूसरी नागिन कौन होंगे इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal