मुंबई: भारतीय टेलिविजन के लोकप्रिय सीरियल्स में से एक ‘नागिन’ जल्द ही सीजन 3 के साथ लौटेगा. शो की निर्माता एकता कपूर ने पहले ही कहा है कि इस बार सीरियल में नए चेहरे दिखाई देंगे. इसके बाद ये खबरें भी आईं कि शो में कई नामी टीवी सितारे दिखाई दे सकते हैं. इनमें से एक हैं अनीता हसनंदानी. जी हां, ‘ये है मोहब्बतें’ वाली एक्ट्रेस, जिन्होंने कई फेमस सीरियल्स में काम किया है.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब पेज ‘नागिन 3’ ने अनीता की ऐसी ही फोटो पोस्ट की है. इसमें अनीता की शूटिंग करते हुए फोटो है. अगर ये सही है तो इस सीरियल में अनीता इसी लुक में दिखाई देंगी.
गौरतलब है कि ‘नागिन’ के इस सीजन को लेकर निर्माता काफी खामोश हैं. स्टोरी लाइन से लेकर कलाकारों तक का खुलासा नहीं किया जा रहा है. जबकि पहले दो सीजन में, मौनी रॉय और अदा खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस शो के माध्यम से उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली थी. ये शो काफी सक्सेसफुल रहा था और इसकी टीआरपी काफी हाई रहा करती थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal