मुंबई के ग्रैंड हयात में ‘वॉग’ ने अपनी 10वीं ऐनिवर्सरी मनाई जिसमें फिल्मी जगत की हस्तियों को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया। ऐसे में कई बड़ी सेलेब्रिटी को अवॉर्ड मिले लेकिन ‘यंग अचीवर ऑफ द ईयर’ मिला नागालैंड की सुपरमॉडल केथोलीनो केन्स को… आगे की स्लाइड्स में जानें इस मॉडल के बारे में कुछ बातें।
नागा सुपरमॉडल ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है। अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘किसने सोचा था कि नागालैंड की एक छोटी सी लड़की के ‘वॉग’ की ओर से ये पुरस्कार मिलेगा।’
केथोलीनो लाइमलाइट में तब आई जब साल 2014 में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए किंगफिशर कैलेंडर हंट जीता। साल 2016 में उन्होंने ‘वॉग’ के लिए रणबीर कपूर के साथ भी फोटोशूट कराया था।
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए केथोलीनो ने कहा, ‘इसके लिए मैंने काफी मेहतन की है। मेरे अभी तक के करियर में काफी उतार चढ़ाव रहे लेकिन ये पल मेरे लिए गर्व महसूस करने वाला है।’
ये भी पढ़े: तो अब लीबिया में अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर लगेगा प्रतिबंध
आपको बता दें कि केथोलीनो नागालैंड के कोहिमा की रहने वाली है लेकिन अपने सपनो को पूरा करने के लिए उन्हें दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा। फैशन इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘शहर में मेरे साथ थोड़ा भेदभाव जरूर हुआ लेकिन फैशन इंडस्ट्री में मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal