साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। नागार्जुन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आज नागार्जुन का जन्मदिन हैं। उनका जन्म 29 अगस्त, 1959 में चेन्नई में हुआ था। नागार्जुन आज अपने फैंस और परिवार के साथ अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। नागार्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘Sudigundalu’ से की थी। इसके बाद साल 1986 में उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘विक्रम’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। बता दें कि नागार्जुन की ये फिल्म बॉलीुवुड फिल्म ‘हीरो’ का रीमेक थी। ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं। नागार्जुन के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से…
6 साल बाद ही टूट गई थी पहली शादी
अक्किनेनी नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गुबत्ती से शादी की थी। लक्ष्मी फिल्म मेकर डी. रामानाइडू की बेटी हैं। नागार्जन और लक्ष्मी का एक बेटा है जिसका नाम नागा चैतन्य है। बता दें कि नागा साउथ फिल्मों के हिट एक्टर हैं। नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और महज 6 सालों बाद साल 1990 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नागार्जुन ने एक्ट्रेस अमला अक्किनेनी से शादी कर ली। वहीं इन दोनों का एक बेटा अखिल अक्किनेनी है जो कि साउथ के एक्टर है।
इस बॉलीवुड एक्ट्रसे संग रहा अफेयर
एक वक्त नागार्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रसे तब्बू का नाम काफी सुर्खियों में रहा था। दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में काफी चर्चा में थीं। बताया जाता है कि नागार्जुन और तब्बू काम के दौरान एक दूरसे के करीब आए थे और उन्हें प्यार हो गया था। उस वक्त नागार्जुन शादीशुदा थे। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे। नागार्जुन, तब्बू से प्यार तो करते थे लेकिन वह अपनी शादीशुदा लाइफ का खत्म नहीं करना चाहते थे। इसलिए वह तब्बू से शादी नहीं कर सकें और फिर दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया था।
बैडमिंटन खिलाड़ी को तोहफे में दिया था कार
नागार्जुन अक्किनेनी ने पिछले साल फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 73 लाख की कीमत वाली ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी कार तोहफे में दी थी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये थी कि पीवी सिंधु बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी थीं। इसी बात से खुश होकर नागार्जुन ने उन्हें इतनी कीमती कार गिफ्ट की थी। बता दें कि ये प्रोग्राम हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुआ।
बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम
नागार्जुन ने साल 1990 में फिल्म ‘शिवा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘खुदा गवाह’, ‘द्रोही’, ‘मिस्टर बेचारा’, ‘अंगारे’, ‘जख्म’, ‘अग्नि वर्षा’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं अब वह जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के साथ नजर आने वाले हैं।