नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं Mouni Roy…पति ने हाथ पकड़कर दिया सहारा

अन्य सेलेब्स की तरह बॉलीवुड ने भी साल 2025 का जोरदार अंदाज में स्वागत किया। कुछ लोगों ने परिवार के साथ तो कुछ ने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार और अपनी दोस्त दिशा पाटनी के साथ नए साल की खुशियां मनाती नजर आईं।

वायरल हो रहा मौनी रॉय का वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जश्न मनाने के बाद दोस्तों के साथ बाहर निकलती नजर आईं। हालांकि इस दौरान मौनी की हालत बड़ी खराब नजर आई और एक समय पर तो वो अचानक से लड़खड़ाकर गिर गई। उन्हें देखकर अगल बगल खड़े सभी लोग हैरान रह गए।

मौनी रॉय के साथ नजर आईं दिशा पाटनी 

मौनी को कार तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। इस दौरान उनके पति और बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी उन्हें सहारा देते नजर आए और कार में बिठाया। इन लोगों की ड्रेसेज देखकर लग रहा है कि ये किसी पार्टी से बाहर निकल रहे हैं।

फैंस को हुई मौनी की चिंता

वहीं फैंस कमेंट सेक्शन में उनके बारे में पूछते नजर आए। कुछ मौनी का हाल चाल लेते नजर आए कि वो ठीक हैं कि नहीं? वहीं कुछ ने कमेंट किया कि वो ठीक हैं कि नहीं? एक ने कमेंट किया- ‘इतना पीते क्यों हो जब सह नहीं पाते।’

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मौनी

मौनी को आने वाले समय में सलाकार में देखा जाएगा। इस फिल्म को फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दिशा पाटनी आने वाले समय में ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर और अन्य सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें मोहित सूरी की ‘मलंग 2’ में भी देखा गया था।इससे पहले वह कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ नजर आई थीं। फिर उन्हे सूर्या की फिल्म कंगुवा (Kanguva) में भी एक छोटे से रोल में देखा गया। इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) खूंखार विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com