नशे पर लगाम लगाने की बैठक का अधिकारियों ने किया 'नाश', CM से भी भारी पड़ी मोबाइल की 'लत'

नशे पर लगाम लगाने की बैठक का अधिकारियों ने किया ‘नाश’, CM से भी भारी पड़ी मोबाइल की ‘लत’

बिहार की पुलिस राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है इसका एक ‘अजब-गजब’ उदाहरण देखने को मिला है. जी हां ! ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अधिकारियों से एक तरफ सीएम नीतीश कुमार ‘नशे’ पर लगाम लगाने की सीख दे रहे थे, तो दूसरी तरफ अधिकारी मोबाइल की ‘लत’ में घिरे हुए थे. कोई वीडियो देख रहा था तो कोई कैंडीक्रश में व्यस्त था.नशे पर लगाम लगाने की बैठक का अधिकारियों ने किया 'नाश', CM से भी भारी पड़ी मोबाइल की 'लत'

ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर एक कार्यक्रम था

दरअसल, बुधवार को पटना में ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर एक कार्यक्रम था. मंच पर सीएम नीतीश कुमार खुद मौजूद थे. बिहार के डीजीपी का भाषण चल रहा था. लेकिन, इस दौरान कार्यक्रम में आए कई पुलिस अधिकारी मोबाइल में व्यस्त थे. कोई गेम खेल रहा था तो कोई व्हाट्स और फेसबुक में व्यस्त थे.

यहां शादी से पहले महिलाओं को कोड़े से किया जाता है ये काम…

अब पटना पुलिस मुख्यालय में अफरातफरी मची हुई है

यह नजारा कैमरे में कैद हो गया. अब पटना पुलिस मुख्यालय में अफरातफरी मची हुई है. जो भी अधिकारी कैमरे में पकड़े गए हैं, उनसे जवाब मांगा जा सकता है. इसके साथ ही लोग चर्चा कर रहे हैं कि सीएम और डीजीपी की मौजूदगी में भी यदि अधिकारी गंभीर नहीं तो वे जनता को लेकर कैसा रवैया रखते होंगे ?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com