एफआईआर के मुताबिक आरोपी प्रधानाचार्या छात्र को प्रताड़ित कर रही थी और उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे अन्य छात्रों के सामने अपमानित कर रही थी।
नवी मुंबई स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्या ने छात्र को अपमानित किया था और उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रधानाचार्या पर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
बीएससी नर्सिंग का छात्र था मृतक
पुलिस ने बताया कि छात्र ने बीती 3 जून को आत्महत्या की थी। मृतक की माता की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज की प्रधानाचार्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मृतक अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता था और महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का निवासी था। वह नवी मुंबई के पनवेल इलाके में एक निजी नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा था। छात्र ने 3 जून को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एफआईआर के मुताबिक आरोपी प्रधानाचार्या छात्र को प्रताड़ित कर रही थी और उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे अन्य छात्रों के सामने अपमानित कर रही थी।
पुलिस जांच में जुटी, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं
आरोपी प्रधानाचार्या पर छात्र की मर्दानगी को लेकर भी गलत टिप्पणी करने का आरोप है। एफआईआर के अनुसार, छात्र मानसिक प्रताड़ना को झेल नहीं सका और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर मंगलवार को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गवाहों और कॉलेज स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
