बॉलीवुड में आम आदमी की छवि रखने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनेरी मैन’ में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए हैं। जिसने पूरे सिने जगत में सनसनी मचा कर रख दी।
अपनी एक्टिंग में रिस्क लेने वाले नवाज ने जिंदगी में आईं महिलाओं और गर्लफ्रेंड्स के बारे में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए जिसकी एक तरफ तो निंदा हो रही है तो दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नवाज को निडर बता रहे हैं।
 
दरअसल, 25 अक्टूबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी मैन’ लॉन्च करने वाले हैं। नवाज के साथ इसे जर्नलिस्ट रितुपर्णा चैटर्जी ने लिखा है। किताब में नवाज ने फिल्म ‘मिस लवली’ में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं निहारिका सिंह से उनके रिश्तों के बारे में खुलकर लिखा है।
निहारिका सिंह से प्यार न होकर महज शारीरिक सुख के लिए साथ रहना। बेडरूम टॉक से लेकर संबंध बनाने तक जैसे खुलासे के बाद निहारिका सिंह भी अब खुलकर सामने आ चुकी हैं। निहारिका का कहना है कि उनका रिश्ता कुछ महीनों का था। अब नवाज इसे बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं। वो अपनी किताब बेचने के लिए तथ्यों में हेर-फेर कर बता रहे हैं।
 
‘मैं सिर्फ उसके जिस्म से प्यार करता था’
को-एक्ट्रेस निहारिका सिंह के साथ अफेयर पर 
अपनी इस किताब में नवाज ने बताया है कि 2012 में आई आशिम अहलुवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ की एक्ट्रेस निहारिका सिंह से उनके संबंध थे। घर में रखी गई मटन पार्टी कब किचन से बेडरूम तक पहुंच गई, इसका दोनों को ही होश न था। 
निहारिका उनके प्यार में दीवानी हो गई थी लेकिन नवाज निहारिका को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए यूज करते रहे। ये बात निहारिका को समझ में आ गई थी। इसीलिए एक वक्त तक इस रिश्ते को निभाने के बाद उसने नवाज से रिश्ता तोड़ लिया था। नवाज खूब रोए, गिड़गिड़ाए लेकिन निहारिका नहीं मानी। इस तरह से उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया था।



 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
