नवाज को सबसे बड़ा झटका, संयुक्त राष्ट्र से बाहर हुआ पाक

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान फिर से निर्वाचित होने में विफल रहा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों ने मानवाधिकार परिषद के 18 नए सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया।

img_20160906110334संयुक्त राष्ट्र से बाहर हुआ पाक

सूत्रों ने बताया कि यहां मिली हार पाकिस्तानी शिष्टमंडल के लिए बड़ा झटका लेकर आई, क्योंकि वे मानवाधिकार परिषद में सीट हासिल करने को लेकर निश्चिंत दिख रहे थे।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए चुने गए देश बेल्जियम, बुरुंडी, कोते दी आइवोरी (आइवरी कोस्ट), इक्वाडोर, इथोपिया, जॉर्जिया, जर्मनी, कीनिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया, पनामा, फिलीपीन्स, कोरिया गणराज्य, स्लोवानिया, स्विट्जरलैंड, टोगो, संयुक्त अरब अमीरात और वेनेजुएला हैं।
नए सदस्यों का तीन साल का कार्यकाल अगले साल एक जनवरी से शुरू होगा। पाकिस्तान एशिया प्रशांत के श्रेणी से सीट हार गया। इस श्रेणी में पांच सीटें खाली थीं। वह 47 सदस्यीय परिषद का सदस्य रहा है और उसका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2015 को पूरा होने वाला है।
साभार : LIVEINDIA.LIVE…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com