शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सरवाहीकला गांव में एक नवविवाहिता महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। यह देख गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृत महिला का नाम सीता बैगा (उम्र 20 साल) है, जो अपने पति गोलू बैगा के साथ इसी गांव में रहती थी। पुलिस के अनुसार, सीता का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि यह मामला शुरू में आत्महत्या जैसा लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच के लिए एक टीम बना दी गई है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि नवविवाहिता महिला सीता घर के कामकाज में लगी हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद अचानक गायब हो गई। जब घरवालों ने उसे खोजा तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ पर उसका शव फांसी से लटका हुआ मिला। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गांव के लोगों का कहना है कि सीता एक खुशहाल परिवार की सदस्य थी और उसकी शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। घटना के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का कहना है कि पारिवारिक झगड़ा या मानसिक तनाव की वजह से यह घटना हो सकती है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal