नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर लगाया रूपए गबन करने का आरोप

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बादल परिवार पर करारा हमला बोला. सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर बादल पर स्मार्ट सिटी और अमृत परियोजनाओं के तहत 2,000 करोड़ रूपये का गबन करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बादल पिता-पुत्र ने ‘‘सरकारी निधि में गडबड़ी करके धन अपने खातों में जमा करवा लिया है.’’

नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर लगाया रूपए गबन करने का आरोप

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पंजाब को एक भी पैसा नहीं

सिद्धू ने कहा, पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी सरकार द्वारा शहरी विकास मद में आए धन का ‘‘दुरूपयोग’’ किए जाने के कारण केन्द्र ने अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पंजाब को एक भी पैसा देने से मना कर दिया है.

बादल परिवार ने यह धन कहां खर्च किया इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के विकास की बातें करने वालों ने, विकास सिर्फ ‘‘अखबारों में किया है.’’

केन्द्र दे चुका है पूरे 200 करोड़ रूपये

सिद्धू ने आरोप लगाया, ‘‘…किसी उद्देश्य से आया धन सीधा बादल (परिवार) के खाते में चला गया. राज्य में किसी उद्देश्य के लिए आने वाले धन को बादल और उनके पुत्र ने अपने खातों में डाल लिया है.’’

अमरिन्दर सिंह सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू का आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लुधियाना को 200 करोड़ रूपये में से महज, 32 करोड़ रूपये दिये हैं, जबकि केन्द्र पूरे 200 करोड़ रूपये दे चुका है.

368 करोड़ रूपये के बारे में कोई सूचना नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘32 करोड़ रूपये खर्च होने के बाद, बकाया 168 करोड़ रूपये अभी भी लंबित है. 368 करोड़ रूपये के बारे में कोई सूचना नहीं है.’’ मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘आपने (बादल) धन का दुरूपयोग किया. स्मार्ट सिटी के हिस्से का धन कहीं और खर्च किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सिर्फ एक सवाल है, सारा धन कहां है?’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com