फिरोजाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल पर करारा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल जैसे नेता सपा के लिए कलंक है. शिवपाल ने कहा कि वह पार्टी की कब्र खोदने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पार्टी से बाहर कर देना चाहिए अन्यथा ऐसे लोग पार्टी को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचा देंगे. जिसे नेताजी ने बुलंदियों तक पहुंचाया था. पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी का नाश करने पर तुले हुए हैं.
नई पार्टी बनाने के सवाल पर कहा कि अभी इंतजार कीजिए, समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. परिवार में विघटन के सवाल पर कहा हम सब एक हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा से कभी गठबंधन नहीं करेंगे. वह समय का इंतजार कर रहे हैं उचित समय आने पर पार्टी बनाने का निर्णय लूंगा या फिर पार्टी के लिए ही काम करूंगा.
इस दौरान शिवपाल के साथ सपा के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे. शिवपाल ने प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि जब वह कोई निर्णय ले लेगें, तभी कुछ बोलेंगे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के बारे में शिवपाल ने जरूर कहा. उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी चल रही है और वह जनता के बीच जा रहे हैं.