नरसपुर आर्डो के आवास पर एसीबी ने मारा छापा, लाखों रुपए हुए बरामद

आंध्रा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्टाचार की जड़ रखने वाले मुख्य गिरोह को पकड़ने के लिए सुराग की सरगर्मी से तलाश कर रहा है. ब्यूरो की प्राथमिक जिम्मेदारी लोक सेवकों के बीच भ्रष्टाचार के मामलों का पता लगाना, जांच करना और फिर मुकदमा चलाया जाता है. मेडक में एसीबी ने 28 लाख रुपए नकद वसूल कर अहम मील का पत्थर साबित किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने हाल ही में नरसापुर आर्डो, अरुणा रेड्डी के आवास से 28 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. कोई भी इसे बेतरतीब मानता है लेकिन एसीबी के अधिकारी मेडक जिले में 12 राजस्व अधिकारियों के घरों पर एक साथ छापे मार रहे थे. आखिरकार उनकी टीम को मेडचल-मलकाजीरी जिले में घाटकेसर थाना सीमा के तहत अरुणा रेड्डी के आवास पर राशि मिली.

अधिकारियों ने अपर कलेक्टर मेडक गदाम नागेश के आरोपों का पालन करते हुए एक मकान मालिक से 1.12 करोड़ रुपए की मांग की थी, एसीबी के डीएसपी, एसीबी, सांगानेर, सूर्यनारायण के नेतृत्व में 12 शासकीय घरों की तलाशी कर रहे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com