उत्तर प्रदेश सरकार अब बेसहारा बुजुर्गों से पूछेगी, ‘कैसे हैं आप?’। यह सारी चीजें पुलिस सरकार की नया सवेरा योजना के तहत करेगी। दरअसल, प्रदेश के बेसहारा या अकेले रहने वाले बुजुर्गों के ध्यान रखने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों की सारी डिटेल लेकर उनका पंजीकरण करेगी। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि पंजीकरण के बाद जैसे ही बेसहारा बुजुर्ग 112 नंबर पर डॉयल करेंगे पुलिस तत्काल उनके पास पहुंच जाएगी और उनकी हर संभव मदद करेगी। साथ ही साथ उनके फोन पर समय- समय पर कॉल कर हाल चाल जानेगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे घरेलु हिंसा के शिकार बुजुर्गों को बहुत मदद मिलेगी। साथ ही उनके साथ होने वाले अपराध भी कम होंगे।
पुलिस बेसहार बुजुर्गों का थाने वार सूची तैयार करेगी। एक फार्म देकर उनसे उनका नाम, नंबर और पता भरवाया जाएगा। बाद में उस डाटा को आनलाइन किया जाएगा, जिससे जब भी वे कॉल करें उनकी पूरी जानकारी पुलिस के पास पहुंच जाय और उनकी आसानी से मदद हो सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal