नया सब-ब्रांड लॉन्च करेगा Vivo, न्यू इनोवेशन से लैस होंगे स्मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो एक नया सब-ब्रांड लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी jovi नाम से नया ब्रांड लेकर आ रही है। इसके तहत एआई से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। शुरुआती दिनों में ब्रांड चुनिंदा देशों में ही काम करेगा। ब्रांड के तहत पहले से मौजूद कुछ सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में कई ऐसी चाइनीज कंपनियां हैं, जो मेन ब्रांड के साथ-साथ सब-ब्रांड के तहत भी स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस बेचती हैं। शाओमी के पास पॉपुलर रेडमी है, वीवो के पास आईकू है, तो अब इसमें एक और नया सब-ब्रांड जुड़ने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, चाइनीज कंपनी वीवो नया सब-ब्रांड लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Vivo का नया Jovi
कहा गया है कि जिस सब-ब्रांड को वीवो लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, उसका नाम Jovi होगा। कुछ लोगों के लिए यह जाना-पहचाना नाम हो सकता है। क्योंकि वीवो अपने एआई असिस्टेंट और दूसरे सिस्टम ऐप के लिए इस नाम का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि अब जोवी सिर्फ AI असिस्टेंट तक ही सीमित नहीं रहने वाला है। बल्कि वह एक कंपनी के रूप में भी लॉन्च होगा।

तीन डिवाइस की डिटेल
gsmarena की रिपोर्ट की माने तो यह जानकारी GSMA डेटाबेस में पाए गए रिकॉर्ड से मिली है। ये तीन अपकमिंग वीवो डिवाइस दिखाते हैं, जो जोवी ब्रांड का उपयोग करेंगे। बता दें, GSM एसोसिएशन है। अभी तक मॉडल नंबर V2427 के साथ जोवी V50, मॉडल नंबर V2440 के साथ जोवी V50 लाइट 5G और मॉडल नंबर V2444 के साथ जोवी Y39 5G की डिटेल मिल चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि जोवी V50 और आने वाले वीवो V50 का मॉडल नंबर एक ही है, जैसा कि जोवी V50 लाइट 5G और वीवो V50 लाइट 5G का है। ऐसा लगता है कि जोवी मौजूदा डिवाइस के साधारण रीब्रांड के साथ अपनी शुरुआत करेगा। लेकिन बाद में इसके तहत नए फोन लॉन्च होंगे।

कन्फर्म नहीं है कोई डिटेल
यह भी कहा गया है कि जोवी कुछ चुनिंदा देशों के लिए ही आने वाला है। ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में नया सब- ब्रांड लॉन्च करने की खबरों में कुछ चीजें गलत भी हो सकती हैं। वीवो ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी फ्लैगशिप वीवो एक्स200 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनके लिए पहली सेल 13 दिसंबर से लाइव होने वाली है। पहली सेल में बैंक ऑफर्स में बचत करने का मौका मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com