बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. दोनों ही स्टार्स जल्द ही फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है. उनकी अगली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. परिणीति ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “नमस्ते इंग्लैंड. अपनी उत्सुकता पर काबू नहीं रख सकती. अर्जुन कपूर, संजना बत्रा, आरती नायर.”
परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय बाद एक साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और ऐसे में दोनों ने अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के लिए कमर कस ली है.
https://twitter.com/ParineetiChopra/status/966894371248287744
निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह इससे पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अभिनीत हिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के साथ दर्शको को गुदगुदा चुके हैं. फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” एक पंजाबी मुंडे की कहानी है जिसकी शुरुआत तो अमृतसर शहर से होती है लेकिन बाद में यह फिल्म लगभग आधी दुनिया का चक्कर लगाती नजर आएगी.
https://twitter.com/arjunk26/status/967052237934682112
फिल्म की कहानी की शुरुआत पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से होगी जिसके बाद ढाका, बेल्जियम के ब्रसेल्स के अलावा फिल्म के कुछ सीन को लंदन और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal