कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले निंदनीय बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि हमला निंदनीय है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कट्टरता खतरनाक और जहर के समान है, जिसकी कोई सीमा नहीं होती.
वहीं, ननकाना साहिब हमले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. ननकाना साहिब सिखों की पवित्र जगह है और हर धर्म के लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद कायराना और शर्मनाक बताया.
हरीश रावत ने आगे लिखा कि गुरू नानक देव ने उस धरती को पवित्र किया और तुम उन पर श्रद्धा रखने वालों के साथ दु्रव्यवहार करोगे, तो तुम्हें माफ नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान को उसकी गुस्ताखी के लिए विश्व जनमत माफ नहीं करेगा.
आगे उन्होंने लिखा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने में पाकिस्तान का अपना स्वार्थ था, सिख धर्म के प्रति आदर भाव यदि होता, तो फिर ननकाना साहिब में इतनी ओच्छी हरकत, घृणित हरकत नहीं हो पाती.