फतेहाबाद नगर परिषद में वीरवार सुबह जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला नगर आयुक्त 9 बजकर 20 मिनट पर कार्यालय में पहुंचे और इस दौरान हड़कंप मच गया। डीएमसी ने नगर परिषद कार्यालय के अलावा दमकल विभाग कार्यालय भी निरीक्षण किया।
गैर हाजिर मिले अधिकारी व कर्मचारियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस
निरीक्षण के दौरान डीएमसी को कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, जेई लोकेंद्र, अरुण गैर हाजिर मिले। इसके अलावा एसआई ओंकार, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज, क्लर्क अनीता, नेहा और कर्मचारी शुभम नहीं मिले। ईओ ऋषिकेश ने बताया कि पांचों कर्मचारी छुट्टी पर है। डीमएसी ने इसके बाद दमकल विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। निर्देश दिए गए कि फायर ऑफिसर जब भी आएं अपनी हाजिर लगाएं।
ब्रांच में नहीं मिली सफाई
डीएमसी को निरीक्षण के दौरान कई ब्रांच में सफाई नहीं मिली। इसके अलावा रिकॉर्ड भी सही ढंग से नहीं रखा गया था। डीएमसी ने निर्देश दिए कि अपनी ब्रांच में सफाई रखें और रिकॉर्ड को ठीक रखें। इसके अलावा जो भी आवेदन आए उसे समय पर निपटाएं।
नगर परिषद में कर्मचारी रहते है सीट से गायब
नगर परिषद कार्यालय की कई ब्रांचों में कर्मचारी सीट से गायब रहते है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर डीएमसी को शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते जिला नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया है।
नगर परिषद कार्यालय का वीरवार सुबह औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो भी गैर हाजिर मिला है, उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। कर्मचारी हो या अधिकारी, सभी को समय पर कार्यालय पहुंचना चाहिए। – संजय बिश्नोई, जिला नगर आयुक्त।