नक्सलियों के पास अत्याधुनिक स्नाइपर वैपन आया सुरक्षा बल अब ज्यादा सतर्क

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के पास अत्याधुनिक स्नाइपर वैपन पहुंचने से सुरक्षा बलों के माथे पर बल आ गया है। ड्रोन से सुरक्षा बलों के कैंपों की निगरानी के बाद अब माओवादियों को स्नाइपर प्रशिक्षण का खुलासा हुआ है। इससे यहां तैनात सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

सुरक्षा बलों को और ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश अफसरों ने दिया है। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि हाल ही में दक्षिण बस्तर में एक मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त किया गया था। जहां कुछ दस्तावेज व नक्सलियों के प्रशिक्षण से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं, जिनसे पता चलता है कि कुछ चुनिंदा नक्सल गुरिल्लाओं को स्नाइपर वैपन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

बता दें कि सुकमा जिले में अब तक दो बार सीआरपीएफ कैंप के ऊपर ड्रोन मंडराते देखा गया है। इसका कमांड नक्सलियों द्वारा किए जाने की सूचनाओं के बाद केंद्र सरकार ने ऐसे ड्रोन को देखते ही गोली मार देने का आदेश जारी किया है। हाल में ही पुलिस को नक्सलियों के रीजनल जोनल कमेटी की मीटिंग में जारी किया गया 40 पन्न्ों का एक दस्तावेज मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com