नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर बाहर जलाये दिया

निगेटिव एनर्जी यानी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करे, इसके लिये हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स. नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर बाहर जलाये दिया

कहीं अटकी है पेमेंट तो यहां जलाएं रोज दीपक, जाने इसका महत्व

1-घर के बाहर नेमप्लेट लगाने के पीछे एक विज्ञान छिपा है. इससे घर के अंदर प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर के मालिक के जीवन पर पड़ता है. उसे अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं. नेमप्लेट, जितनी साफ और चमकदार होगी, नकारात्मक ऊर्जा उतनी दूर रहेगी. जिस घर की नेमप्लेट गंदी रहती है, वहां नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. 

 2-हर रोज शाम को अगर साफ-सफाई करने के बाद अगर घर के बाहर दीया जलाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और बुरी आत्माएं दूर रहती हैं. 

 3-घर का किचन यानी रसोई साउथ-ईस्ट में होनी चाहिये. अगर संभव नहीं है तो नॉर्थ-वेस्ट दूसरा सबसे अच्छज्ञ विकल्प है. गैस को ईस्ट या साउथ-ईस्ट दिशा में रखें. 

4-नकारात्म्क ऊर्जा ऊर्जा को दूर भगाने के लिये एक कांच के गिलास में पानी लें और उसमें एक नींबू डाल दें. इस पानी को हर शनिवार नियमपूर्वक बदलें. यह गिलास घर में सुविधानुसार कहीं भी रख सकते हैं. 

दुर्गा जी को लगाए खीर और मालपुए का भोग

5-तमाम लोग रसोईघर में रखे फ्रिज में दवाएं रख देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिये. इससे बीमारियां घर में आती हैं. रसोई स्वास्थ्य और खुशी का प्रतीक है, जबकि दवाएं बीमारी और गम का प्रतीक हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com