सोहना रोड पर बीते बुधवार को हुई नकली करेंसी छापेमारी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि नकली करेंसी रखने के आरोप में गिरफ्तार वसीम और कासिम सोहना रोड पर 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोट 40 लाख रुपये में बेचने आए थे. नकली नोटों की यह खेप 2-2 हजार के नोटों के रूप में थी. फिलहाल दोनों आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.