नए साल से पहले अमेरिका ने दिया पाकिस्‍तान को बड़ा झटका

अमेरिका ने एक बार फ‍िर अनुच्‍छेद 370 पर भारत सरकार के रुख का समर्थन किया है। भारत के लिए यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। वहीं एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान हुकूमत को बड़ा झटका लगा है।

रिपब्लिकन पार्टी के एक कांग्रेसी नेता ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय संसद की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रावधान के खत्‍म होने से पूरी घाटी में अमन शांति और विकास का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है

हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एरिजोना के सीनेटर पॉल ए ग्रोसर ने जम्‍मू कश्‍मीर के भीतर शांति और विकास को सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र माेदी और ट्रंप प्रशासन के संयुक्‍त प्रयासों की सराहना की।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि शांति और आर्थिक समृद्धि को सुविधाजनक बनाने के लिए यह परिवर्तन अनिवार्य था।

उन्‍होंने कहा कि मैं जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह एक बड़ा और अहम कदम है। ग्रोसर ने कहा कि राज्‍य के अनुच्‍छेद 370 और राज्‍य के विभाजन के प्रावधानों के दो संघ राज्‍य क्षेत्रों-लद्दाख और जम्‍मू कश्‍मीर में विभाजन का स्‍वागत करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com