चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो नए साल की शुरुआत में एस सीरीज के एस1 प्रो (Vivo S1 Pro) को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन को भारत समेत कई देशों में पेश किया था, जिसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन का एक टीजर ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है, जिसमें लॉन्चिंग डेट की जानकारी मिली है। टीजर के मुताबिक, इस फोन को चार जनवरी 2020 के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। तो चलिए जानते हैं वीवो एस1 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

वीवो एस1 प्रो की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं और इन रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस डिवाइस की कीमत 18,000 से लेकर 20,000 रुपये के बीच रखेगी। वहीं, फोन की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal