धुंध में सीएम नीतीश कुमार की हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द

सरकार गिरने की तमाम अटकलें हवा-हवाई निकल गईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया। धुंध में हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द हुई तो सड़क मार्ग से गोपालगंज के लिए निकल पड़े।

बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के अंदर कोई शक-संशय नहीं है, यह दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया। कोहरा-धुंध के कारण आसमान साफ नहीं था तो हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द करते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गोपालगंज रवाना हो गए। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के ऑफर के बावजूद ‘अमर उजाला’ ने लगातार स्पष्ट किया था कि फिलहाल नीतीश कुमार एनडीए को लेकर किसी संशय में नहीं हैं। नीतीश की इस यात्रा के बाद 15 जनवरी से एनडीए के सभी पांचों दलों की सामूहिक यात्रा भी शुरू होने वाली है।

1.39 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे
सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में शनिवार को 10 बजे से होना था। लेकिन, सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सीएम आज गोपालगंजवासियों को 1.39 अरब रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वह कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उद्घाटन करेंगे।

वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन होगा। जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन होगा।

63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन करेंगे
वहीं सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन होगा। इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं। सीएम के आगमन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शुक्रवार शाम को ही डीएम प्रशांत कुमार डीएम प्रशांत कुमार जहां ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की। सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com