धारावाहिक ‘प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह का किरदार निभा कर चर्चा में आए टीवी कलाकार अनुपम श्याम को इलाज के लिए 20 लाख रुपए की सहायता दी यूपी के CM योगी जी ने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीवी कलाकार अनुपम श्याम को इलाज के लिए 20 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी. उन्होंने बताया कि योगी ने श्याम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

टेलीविजन धारावाहिक ‘प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह का किरदार निभा कर चर्चा में आए फिल्म एवं टीवी कलाकार अनुपम श्याम उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के निवासी हैं. वह गुर्दे (किडनी) की बीमारी से ग्रसित हैं. चिकित्सकों ने उन्हें गुर्दा प्रतिरोपित कराने की सलाह दी है.

आपको बता दें कि छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम ओझा मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. किडनी के समस्या के चलते उनकी तबीयत अचानक बीते दिनों खराब हो गयी थी, उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

गौरतलब है कि मशहूर टीवी कलाकार को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है. लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वजह से ओझा इलाज कराने में असमर्थ थे. सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी की खबर फैलने के बाद अनुपम श्याम ओझा के लिए कई एक्टर्स, नेता मदद के लिये आगे आये हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी उनके इलाज के लिये पांच लाख रुपये दिये हैं.

टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में अनुपम श्याम ओझा ने ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद वे सुर्खियों में आ गये थे. इसके अलावा उन्होंने बॉलिवुड की फिल्मों में भी छोटे-बड़े किरदार निभाये हैं.

इस बीच अच्छी खबर भी है. ओझा के परिजनों का कहना है कि उनकी तबियत में सुधार हुआ है. उन्हें आईसीयू से निकालकर डायलिसिस के लिए प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com