हंसल मेहता की आने वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। यह क्राइम-मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में करीना कपूर दमदार अवतार में नजर आने वाली हैं। प्रशंसकों को अब निर्माताओं की ओर से खास तोहफा मिला है। आज मंगलवार, 3 सितंबर को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें करीना कपूर का दमदार किरदार और फिल्म की रोमांचक कहानी की झलक मिली।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ का ट्रेलर आज, 3 सितंबर को जारी किया गया। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 और 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया, जहां लोगों ने फिल्म की खूब तारीफ की। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह एक रोमांचक थ्रिलर होने का वादा करता है। फिल्म में करीना ने जसमीत भामरा का किरदार निभाया है, जो एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस है और हाल ही में अपने बच्चे की मौत से जूझ रही है।
करीना के किरदार को वायकोम्ब में एक बच्चे की हत्या की जांच करने का काम सौंपा गया है। हत्या के कारण सांप्रदायिक तनाव पैदा होता है, जो मौत के सिलसिले में मुस्लिम किशोर की गिरफ्तारी के बाद हिंसा में बदल जाता है। ट्रेलर में रहस्य को उजागर करने के लिए करीना मुश्किलों से जूझ रही हैं, इस दौरान उन्हें अपने निजी जीवन के दुखों से भी लड़ना होता है। क्या ऐसे में वे सच्चाई को सामने ला पाएंगी? यह फिल्म में ही पता चलेगा।
ट्रेलर लॉन्च से पहले करीना ने फिल्म से कई तस्वीरें शेयर कीं। नेटफ्लिक्स के द एक्टर्स राउंडटेबल 2023 पर हाल ही में हुई चर्चा के दौरान करीना कपूर ने आगामी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में अपनी भूमिका के बारे में जानकारी साझा की। मुख्य विवरण बताते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक दुखी मां का है। कहानी की शुरुआत एक दुखद घटना से होती है, जिसमें उनके किरदार के बच्चे को गोली मार दी जाती है, जिससे वह एक जासूस में बदल जाती है। अपने गृहनगर से भागकर वह दूसरे शहर पहुंचती है, जहां उसे सौंपे गए मामले की दिक्कतों से जूझना पड़ता है।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में करीना के साथ ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन हैं और इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखित। इस फिल्म का निर्माण महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, शोभा कपूर और एकता आर कपूर द्वारा किया गया है।