दौरे के बाद पीएम बोले: ‘यह विकास और विरासत की साझा ताकत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रामनगरी अयोध्या में करीब 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। दौरे के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। राममय अयोध्या धाम में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गर्व की अनुभूति हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘अयोध्या में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन मीरा जी के घर पर उनके परिवार वालों से ‘चाय पे चर्चा’ हुई। इस दौरान यह जानकर मन को बहुत संतोष हुआ कि कैसे सरकारी योजनाओं से पूरे परिवार का जीवन आसान हुआ है।’

अयोध्या में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन मीरा जी के घर पर उनके परिवार वालों से ‘चाय पे चर्चा’ हुई। इस दौरान यह जानकर मन को बहुत संतोष हुआ कि कैसे सरकारी योजनाओं से पूरे परिवार का जीवन आसान हुआ है

पीएम ने आगे कहा कि रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर के साथ ही अयोध्या में कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राम नगरी अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू होने से लोगों के यहां आने-जाने में और तेजी आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com