कोरोना वायरस का असर अब चीन के बाद यूरोप और एशियाई देशों में फैलने लगा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के अबतक 200 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बुधवार को ही दो दिवसीय चीन दौरे से लौटे हैं. वतन वापसी के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने खुद को 5 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. बता दें कि पाकिस्तान में अबतक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इस्लामाबाद लौटने के शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान से निकलने से पहले उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, इसके बाद जब वो चीन पहुंचे तब भी उनका टेस्ट हुआ था. पाकिस्तानी मंत्री के मुताबिक, उनका ब्लड टेस्ट भी लिया गया और तभी किसी भी बैठक में हिस्सा लेने दिया.
पाकिस्तानी मीडिया Geo न्यूज़ से बात करते हुए पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि वो पांच दिनों तक घर में ही निगरानी में रहेंगे. इसके बाद वह अपना टेस्ट करवाएंगे, अगर नेगेटिव आए तभी वह बाहर आएंगे. उन्होंने लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की.
शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए चीन ने उनका साथ देने का वादा किया है. चीन की ओर से पाकिस्तान को टेस्टिंग किट के साथ-साथ लैब बनवाने में भी मदद मिलेगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बुधवार सुबह तक वहां अबतक 237 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं.
मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मसले पर अपने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं, बस कुछ सावधानियां बरतनी होंगी.
इमरान खान ने दुनिया के बड़े देशों से अपील की है कि इस वायरस से लड़ने के लिए पाकिस्तान को आर्थिक मदद दें और लोन जैसी सुविधा उपलब्ध कराएं.
बता दें कि बीते दिनों जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों की बैठक बुलाई थी, तब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पाकिस्तानी पीएम शामिल नहीं हुए थे और अपने एक प्रतिनिधि को भेज दिया था.