स्कूल में भी बहुत से ऐसे काम होने लगे हैं जो हैरान कर देते हैं. ऐसे में एक मामला हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के विजयवाड़ा के पश्चिमी गोदावरी जिले के प्राथमिक स्कूल से सामने आया है जहाँ दो टीचरों पर क्लास के भीतर बलात्कार करने का प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जिला शिक्षा अफसरों ने बताया कि ”वह चिंतलपुडी मंडल में हुई इस कथित घटना की सत्यता की जांच करने की कोशिश कर रहा है.
यहां गांववालों के एक समूह ने 2 टीचरों की पिटाई कर दी.” वहीं इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ जिला शिक्षा अफसर सीवी रेणुका ने बताया कि ”वह शनिवार को स्कूल जाएंगी और घटना का आंकलन करके पता लगाएंगी कि आखिर में कक्षा के भीतर क्या हुआ था.” वहीं इस मामले में मंडल शिक्षा अफसर ने उनके पास जो रिपोर्ट जमा की है उसमें कहा गया है कि इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है.
इस मामले में रेणुका ने कहा कि ”अपनी रिपोर्ट में मंडल शिक्षा अफसर ने कहा है कि तीसरी कक्षा के तीन छात्रों- दो लड़के और एक लड़की के बीच झगड़ा हुआ था. लड़ाई में लड़की को चोट लग गई.” वहीं अब इस मामले में अफसर का कहना है कि ”उन्हें ऐसा कोई सबूत नही मिला है कि लड़की का इस्तेमाल रेप डेमो के लिए हुआ है.” इस मामले में चिंतलपुडी पुलिस का कहना है कि ”उन्हें अभी तक शिक्षकों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.”