उधमसिंह नगर: पुलभट्टा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर दो घरों में हुई चोरी का पर्दाफाश करने का दावा किया।12 दिसंबर की रात्रि सिरोली कला गांव में अबरार और शानू के घर में सेंध लगा कर गैस सिलेंडर सहित चांदी व सोने के जेवर चुरा लिए थे। 13 दिसंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। 
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोपहरिया मार्ग स्थित आम के बाग में दबिश देकर दो युवकों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी गए गैस सिलेंडर सहित बर्तन व जेवर बरामद कर लिया। पकड़े गए युवको ने अपने नाम वाहिद रजा व मारूफ निवासी सिरोली चौराहा सिरोली कला बताया है। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal