देश में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश के लिए आज का दिन बहुत खास है, ये नया साल शुरू करने का अच्छा तरीका है।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों वैक्सीन भारत में बनी हैं और एक वैक्सीन मेक इन इंडिया है। पहले जहां हमें कई उत्पादों के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता था, अब हमारे पास वैक्सीन हैं जोकि भारत में बन रही हैं।
गुलेरिया ने आगे कहा कि एक वैक्सीन अध्ययन के कई चरणों से होकर गुजरती है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ये सुरक्षित है। कई स्तरों पर सुरक्षा को देखा जाता है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर चिंता करनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
