साल भर के अंतराल के बाद आज शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। शहर के चार अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह है।
उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प हो गया है। अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले त्रिकोणीय हो गया लेकिन इस पद के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर होगी।
यहां 4756 छात्राएं और 4285 छात्र अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनके लिए कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। इसमें आठ छात्राओं के लिए और आठ छात्रों के लिए रहेंगे। जबकि डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छह पदों के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके लिए कुल 1588 छात्र-छात्राएं अपने वोट का प्रयोग करेंगे।
ऋषिकेश: मतदान की अपील भी कर रहे विभिन्न दलों के प्रत्याशी
पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए छात्रों से अपील कर रहे हैं।
गढ़वाल विवि में आधा घंटे रुकी रही मतदान की प्रक्रिया
गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखने के मिल रहा है। परिसर में प्रचार प्रिंटेड सामग्री लेकर पहुंचने पर मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा रुकी रही। चुनाव संचालन समिति व प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने पर पुनः मतदान शुरू हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal