देश में 5 महीनों बाद मिले सबसे कम कोरोना मामले, 24 घंटे में इतने संक्रमित आए सामने

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पांच महीनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोरोना केस आए और 437 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 15 मार्च को 24,492 केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,830 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 12,101 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 32 हजार 79 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 69 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार 679
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 14 लाख 48 हजार 754
  • कुल एक्टिव केस– तीन लाख 69 हजार 846
  • कुल मौत– चार लाख 32 हजार 79
  • कुल टीकाकरण– 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार डोज दी गई

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. बीते दिन भी आधे से ज्यादा केस केरल में आए. सोमवार को कोविड के 12,294 नए मामले आए और 142 संक्रमितों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37 लाख 2 हजार हो गयी. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 18,743 पर पहुंच गयी. 24 घंटे के दौरान 18,542 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए.

55 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अगस्त तक देशभर में 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 88.13 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 66 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com