देश में 111 दिनों बाद मिले सबसे कम कोरोना मामले, 97.17% हुआ रिकवरी रेट

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में 111 दिनों बाद इतने कम मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना ने 553 लोगों की जान ले ली. देश में अब एक्टिव केस घटकर चार लाख 64 हजार 357 हो गए हैं. अब रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हो गया है. भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है.  

दिल्ली में सामने आए 54 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 132 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं. दिल्ली में अब कुल मामले 14,34,608 हैं. जिनमें सक्रिय मामले 912 हैं. यहां 14,08,699 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि अबतक 24,997 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सामने आए 6740 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी, जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गयी है.  राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 1,16,827 मरीजों का उपचार चल रहा है. ठीक होने की दर 96.02 प्रतिशत है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com