देश में लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम कोरोना के मिले नए केस, 24 घंटे में इतनों की गई जान

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझने के बाद भारत में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले सोमवार को 46,148 और मंगलवार को 37,566 कोरोना केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 3 लाख 62 हजार 484
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 94 लाख 27 हजार 330
  • कुल एक्टिव केस– 5 लाख 37 हजार
  • कुल मौत- 3 लाख 98 हजार 454

देश में लगातार 48वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 29 जून तक देशभर में 33 करोड़ 28 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 36.51 लाख टीके लगाए गए. वहीं अबतक 41 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

दिल्ली में 3 दिन बाद आए कोविड के 100 से ज्यादा मामले
राजधानी में मंगलवार को कोविड संक्रमण के नए मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई. पिछले 24 घंटों में 101 नए मामले सामने आए. तीन दिनों के बाद एक दिन में कोविड के मामले सौ से ज्यादा आए. सोमवार को साल की सबसे कम संख्या 59 दर्ज की गई थी, लेकिन एक दिन आंकड़ा फिर से 100 के पार चला गया. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 85 और शनिवार को 89 नए मामले आए थे. शुक्रवार को 115 कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

इस बीच, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मौतों की कुल संख्या 24,971 तक जा पहुंची. दिल्ली में इस समय 1,531 एक्टिव मामले हैं, जो 1 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. शहर की संक्रमण दर 0.15 फीसदी है, जबकि ठीक होने की दर 98.15 फीसदी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com