भारत में कोरोना (Corona New Cases in India) के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,962 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को चार से हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए थे। कोरोना के मामले भले ही घटे हों, लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

22 हजार के पार हुए एक्टिव केस
कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 22,416 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,697 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 25 हजार 454 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, 5 लाख 24 हजार 677 लोगों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal