देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछलें 24 घंटों में मिले 67, 294 नए मामलें, इतने लोगों की गई जान

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की रफ्तार का कहर अभी भी जारी है, जिसके चलते अब तक करीब पौने चार लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना दूसरी लहर की गति धीमी जरूर हुई, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। केंद्र व राज्य सरकारें लोगों को बचाव के लिए सामाजिक स्थलों पर कार्यकर्मों और तमाम सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं। 

बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी बढ़त देखी गई। आखिरी 24 घंटे में 67, 294 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 1470 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते दिन 1, 7, 854 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे हैं। 

नए मामलों और रिकवरी की बात करें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली, दमन दीव (केंद्र शासित प्रदेश) में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों की संख्या रही। वहीं बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों की अपेक्षा, बीमारी से उबरने वालों संख्या ज्यादा रही।

वहीं देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 26.53 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है जिसमें से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दी गई 4.81 करोड़ से अधिक खुराक शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 20,67,085 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 67,447 को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के कुल मिलाकर 4,72,06,953 लोगों को पहली खुराक और 9,68,098 को दूसरी खुराक दी गई है।

बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गया। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच प्रतिशत से कम होकर वर्तमान में 4.17 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है जो लगातार 9 दिनों से 5% से कम है।

देश में टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”अमेरिका ने 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज़ लगाई, भारत ने 25 करोड़ डोज़ लगाई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com