देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज, 330 लोगों की गई जान

देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 330 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

36 हजार 385 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 36 हजार 385 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 21 लाख हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 5 हजार 681 हो गए हैं.

अबतक 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है.

टीके की  करोड़  लाख  हजार  खुराक दी गईं

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 4 हजार 970 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 52 करोड़ 82 लाख 40 हजार 38 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केरल में 29 हजार 322 नए मामले दर्ज

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 322 नए मामले सामने आए है. वहीं 22 हजार 938 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 131 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 46 हजार 437 हो गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com