देश में पिछलें 24 घंटे में कोरोना के मिले 22842 नए मामले, 244 संक्रमितों को मौत

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं. हर दिन कोरोना का गिरता ग्राफ भले ही राहत दे रहा हो, लेकिन आने वाले त्‍योहारों को देखते हुए संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 244 मरीज़ों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए मामले सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 38 लाख 13 हजार 903 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों के बाद कुल एक्टिव केस 2 लाख 70 हजार 557 हो चुके हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 94 हजार 529 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक 4 लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 90,51,75,348 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,76,846 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,217 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,07,936 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 25,303 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 96,835 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,41,155 है, जिसमें से केवल 11 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.

महाराष्‍ट्र में 2,696 नए मामले सामने आए, 49 की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 2,696 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,56,657 हो गई जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,166 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,062 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,77,954 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,955 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.27 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

पंजाब में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,01,698 हो गई, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,520 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 280 है. पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 33 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,84,898 हो गई. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com