देश में पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में मौसम ने ली करवट, तापमान में लगातार कमी दर्ज

देश में पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में मौसम करवट लेते दिख रहा है जिसका कारण पश्चिम विक्षोभ माना जा रहा है. बीते दिन बादल छाए रहे तो कई जगह ठंड रही. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही इस हफ्ते से तापमान में लगातार कमी दर्ज की जाएगी. 

10 दिसंबर से तापमान में दर्ज होगी गिरावट

स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञामिक महले पलावत के मुताबिक, बीते दिन पश्चिमी विक्षोग के चलते बारिश की संभावना बन गई थी जो पहाड़ी इलोकों में देखने को मिली. वहीं, मैदानी इलाकों में अधिकतर बादल छाए रहे. उनका कहना है कि 8 ओर 9 दिसंबर को फिर बादल छाए रहने की उम्मीद है लेकिन 10 दिसंबर से मौसम दिल्ली-एनसीआर में पूरी तरह बदलते दिखेगा. उत्तरी दिशा से आने वाली ठंड दिल्ली में ठंड बढ़ायेगी जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 

न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 54 से 95 देखने को मिला जिसके चलते लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ा. वहीं, विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, विभाग का कहना है कि हफ्ते के अंत तक तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मसूरी में ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिन कई इलाको में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, मसूरी में ओलावृष्टि भी देखने को मिली जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई. विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटों में भी ठंड का अहसास हो सकता है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com