देश में कोरोना मामलों में एक दिन बाद फिर गिरावट देखने को मिली है। कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में एक ही ग्राफ देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,706 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि एक्टिव मामलों में इजाफा देखने को मिला है। एक्टिव केस अब 17,698 पर पहुंच गए हैं।
25 लोगों की गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 लोगों की जान गई हैं, जिससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,611 हो गई है। हालांकि यह आंकड़ा कल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है, रविवार को 14 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था। दूसरी और कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 2070 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.97 फीसद हुई
मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 फीसद शामिल है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 0.97 फीसद और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.58 फीसद दर्ज की गई। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 4,26,13,440 हो गई है।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.31 करोड़ डोज के पार
कोरोना मामलों में इजाफे के चलते राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान अभी जारी है। इसके तहत अब तक देश में कुल 193.31 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। बता दें कि 4 मई को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ लोगों को एक दिन में कोरोना वैक्सीन लगाकार सरकार ने रिकार्ड कायम किया था।
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मौतें
बता दें कि देश में अब तक कोरोना के चलते कुल 5,24,611 मौतें हुई हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,47,859 मौत दर्ज की गई हैं। केरल से 69,723, कर्नाटक से 40,106, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,208, उत्तर प्रदेश से 23,519 और पश्चिम बंगाल से 21,204 मौतों का आंकड़ा सामने आया है।