केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 449 रही है। वहीं, देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 88,74,291 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 125 दिनों बाद कोविड-19 के दैनिक मरीजों की यह सबसे कम संख्या है।
इससे पहले 14 जुलाई को इससे कम मरीज मिले थे। तब 29,917 केस आए थे। वहीं, वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या में अंतर बढ़ रहा है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या पांच लाख कम बनी हुई है। वर्तमान में देश में वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,53,401 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 12,077 की कमी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82 लाख के पार पहुंच गई है। वर्तमान में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 82,90,371 है।
पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में वायरस से जान गंवाने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,30,519 है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal