देश में कोरोना मरीजो की संख्या 81,37,119 पहुची अब तक 1,21,641 मरीजो की हो चुकी मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों की तुलना में शनिवार को कोविड-19 के कम मामले रिपोर्ट किए गए।

शुक्रवार को संक्रमण के 48,648 मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,268 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 74 लाख के पार पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,268 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 551 रही। देश में अब तक वायरस की चपेट में आकर 81,37,119 लोग संक्रमित हुए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 74,32,829 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 59,454 मरीज वायरस से ठीक हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामले लगातार छह लाख से नीचे बने हुए हैं। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,82,649 है, पिछले 24 घंटे में इसमें 11,737 कमी देखी गई है। वहीं, कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,21,641 लोगों की मौत हुई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com